इटावा: गांव में भी पहुंचा ‘बाबा का बुल्डोजर’, सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से कराया गया मुक्त
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में अधिकांश ग्राम क्षेत्रों में दबंगों द्वारा ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जे की शिकायतें लगातार आती रहती हैं. आरोप…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में अधिकांश ग्राम क्षेत्रों में दबंगों द्वारा ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जे की शिकायतें लगातार आती रहती हैं. आरोप है कि इस ओर प्रशासन ध्यान नहीं देता है और दबंग भूमि पर काबिज रहते हैं. ऐसा ही एक वाकया सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जुगरा मऊ गांव से आया है. खबर है कि यहां दबंगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. वहीं, अब मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ के तहत ‘बाबा के बुल्डोजर‘ की मदद से ग्राम पंचायत की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, सदर तहसील क्षेत्र के जुगरा मऊ गांव में ग्राम पंचायत की भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर रखा था, जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान की ओर से कई बार की गई थी. वहीं, रविवार को प्रशासन और पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने शिकायत का संज्ञान लेकर ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ के तहत ग्राम पंचायत की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. अवैध कब्जे पर जैसे ही बुल्डोजर चला तो ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गया. इस कार्रवाई से यह संदेश दिया गया कि ‘किसी भी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर बुल्डोजर चलेगा.’
खबर है कि जिस ग्राम पंचायत की भूमि पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर रखा था उस पर अब पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा.
तहसीलदार (राजस्व) श्रीराम यादव ने बताया, “यह भूमि ग्राम पंचायत की है. इस पर किसी साधु राम नाम के युवक ने अवैध कब्जा कर रखा था, जिसको हटा दिया गया है. अब यह भूमि ग्राम पंचायत को सौंप दी गई है. इस पर अब ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा. अब किसी प्रकार की पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इटावा: लायन सफारी पार्क में शेरों समेत वन्य जीवों को गर्मी से बचाने के लिए लगे कूलर और AC
ADVERTISEMENT