एटा: भिखारी बन कर घूमने वाला बुजुर्ग बोलता था अंग्रेजी, इसकी हकीकत जानकर रह जाएंगे हैरान

देवेश सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के रहने वाले दिनेश पटेल कई महीनों से भिखारी बनकर शहर में घूम रहे थे. दिनभर भीख मांगते फिर रात में बस स्टैंड पर सो जाते. कोई उनसे बात करता तो उससे फर्राटेदार इंग्लिश में बात करने लगते. बता दें कि जब मीडियाकर्मियों ने दिनेश पटेल से उनके परिवार के बारे में जानकारी लेनी चाही, तो वह ज्यादा कुछ बता नहीं पाए.

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस दिनेश को थाने ले आई. थाने पर लाकर पुलिस ने दिनेश पटेल से बात की और इंटरनेट पर जा कर जानकारी खंगाली. इसके बाद पटेल का गुजरात के जिला नवसारी के थाना चिखली से संबंध मिला.

बता दें कि पुलिस को 2 अप्रेल 2022 को दिनेश पटेल के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज थाने की जानकारी मिली. इसके बाद दिनेश के परिवार वालों का एड्रेस और फोन नंबर की जानकारी सामने आई. फिलहाल एटा पुलिस द्वारा दिनेश पटेल के परिवार वालों को जानकारी देने पर उनके परिवार वाले सुपुर्दगी लेने के लिए गुजरात से निकल चुके हैं.

2 अप्रेल को रानवेरी गांव से हुए थे पटेल लापता

कथित तौर पर मानसिक रूप से बीमार दिनेश पटेल गुजरात के जिला नवसारी स्थित थाना चिखली के रानवेरी गांव के निवासी हैं. वह 2 अप्रेल को लापता हो गए थे, जिसकी सूचना दिनेश के परिजनों ने थाने में दे दी थी. परिजनों ने फोन पर बताया था कि दिनेश पटेल बैंक में जनरल मैनेजर के पद पर रह कर 2009 में सेवानिवृत हुए थे. गुजरात से दिनेश पटेल एटा कैसे पहुंचे यह न तो दिनेश बता पर रहे हैं और न ही उनके परिजनों को इस बारे में कोई जानकारी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या बताया?

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह ने बताया कि ‘पुलिस को 2 जुलाई को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बस स्टैंड पर घूम रहा है, तो पुलिस ने बातचीत की और प्रयास कर एड्रेस निकाला. फोन पर परिवार वालों से बात हुई है और वे अपने परिजन को लेने आ रहे हैं.’

एटा: पुलिस ने किया महिला की मौत के खुलासे का दावा, पति ने उधारी के पैसों के लिए की हत्या

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT