बरेली: जीजा ने ‘सालों’ को बना दिया रावण-मेघनाथ, खुद बन गया श्रीराम, अब पड़ गए लेने के देने
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने सुनकर हर कोई हैरान है. यहां एक साले ने अपने ही…
ADVERTISEMENT
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने सुनकर हर कोई हैरान है. यहां एक साले ने अपने ही जीजा पर केस दर्ज कर दिया. आरोप है की जीजा ने अपने सालों की तुलना रावण और उसके भाइयों से कर दी थी. जीजा ने अपने तीनों सालों के फोटो को रावण, कुंभकरण और मेघनाथ में बदल दिया और उस एडिट फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. आरोप लगाया गया है कि इस फोटो में कथित तौर पर जीजा ने खुद को भगवान श्रीराम दिखाते हुए अपने तीनों सालों को राइफल से गोली मारते हुए भी दिखाया है.
बताया जा रहा है कि तीनों भाई अपनी बहन को घरेलू क्लेश की वजह से कई महीने पहले मायके ले आए थे. जिससे आरोपी जीजा नाराज था. कई बार आरोपी जीजा अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल भी आया लेकिन भाइयों ने अपनी बहन को ससुराल नहीं जाने दिया. इसी बात से नाराज होकर आरोपी जीजा ने अपने तीलों सालों की तुलना रावण और उसके भाइयों के साथ कर दी और खुद को भगवान श्रीराम दिखाते हुए अपने सालों की एडिट फोटो पर राइफल तान दी. इसी के साथ पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जीजा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने तीनों सालों को जान से मारने की धमकी भी दे डाली.
सोशल मीडिया पर पोस्ट देखने के बाद पीड़ित सालों ने अपने जीजा के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवा दिया. आपको बता दें कि बरेली के अहमदाबाद गांव में रहने वाले विनोद के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.
इस पूरे मामले पर शिकायतकर्ता दिनेश ने कहा है कि विनोद कुमार से बहन की शादी हुई थी, लेकिन वह अक्सर किसी ना किसी बात पर घर में क्लेश करते रहते थे. इसी वजह से तीनों भाइयों ने यह फैसला लिया कि वह अपनी बहन को वापस ले जाएगे जिससे जीजा को सुधरने का मौका मिले और वह अपनी आदत में सुधार लाए. मगर ऐसा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर आरोपी जीजा का एडिट फोटो चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच भी शुरू कर दी है. मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
बरेली: दशहरा पर शस्त्रों की पूजा के बाद जमकर हुई हर्ष फायरिंग, थर्रा उठा इलाका, केस दर्ज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT