लेटेस्ट न्यूज़

स्कूल की रसोई में बैठी थी जहरीली नागिन, स्टाफ पहुंचा तो ये देख सभी हो गए हैरान, इटावा का मामला

अमित तिवारी

UP News: इटावा के प्राथमिक विद्यालय में नागिन बैठी हुई मिली. नागिन काफी जहरीली थी. इस दौरान लोगों को देखते ही नागिन ने अपना फन फैला लिया.

ADVERTISEMENT

Etawah
Etawah
social share

UP News: बारिश के मौसम में अक्सर सांप बाहर निकल आते हैं. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के इटावा से सामने आया है. यहां जसवंतनगर तहसील क्षेत्र के बैदपुर के गांव नगला छत्ते में स्थित प्राथमिक विद्यालय की रसोई में नागिन बैठी हुई मिली. नागिन स्टाफ को देखते ही फन फैलाकर खड़ी हो गई. ये देख विद्यालय का स्टाफ और छात्र सहम गए.

यह भी पढ़ें...