स्कूल की रसोई में बैठी थी जहरीली नागिन, स्टाफ पहुंचा तो ये देख सभी हो गए हैरान, इटावा का मामला

अमित तिवारी

UP News: इटावा के प्राथमिक विद्यालय में नागिन बैठी हुई मिली. नागिन काफी जहरीली थी. इस दौरान लोगों को देखते ही नागिन ने अपना फन फैला लिया.

ADVERTISEMENT

Etawah
Etawah
social share
google news

UP News: बारिश के मौसम में अक्सर सांप बाहर निकल आते हैं. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के इटावा से सामने आया है. यहां जसवंतनगर तहसील क्षेत्र के बैदपुर के गांव नगला छत्ते में स्थित प्राथमिक विद्यालय की रसोई  में नागिन बैठी हुई मिली. नागिन स्टाफ को देखते ही फन फैलाकर खड़ी हो गई. ये देख विद्यालय का स्टाफ और छात्र सहम गए. 

विद्यालय में नागिन की खबर आग की तरह गांव में फैल गई. विद्यालय स्टाफ ने फौरन वन विभाग की टीम को फोन किया और मामले की जानकारी दी. जिस तरह से नागिन फन फैलाए बैठी थी, उसे देख कोई भी उसके करीब जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था और ना ही कोई खुद से नागिन को हटाने की कोशिश कर रहा था.

विन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

मिली जानकारी के मुताबिक, वन विभाग की टीम मौके पर विद्यालय पहुंच गई. वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी ने रसोई में बैठी नागिन को पकड़ा और उसका रेस्क्यू किया. इसके बाद पुरी सावधानी के साथ नागिन को घने जंगल में छोड़ दिया गया.  

यह भी पढ़ें...

स्कूल स्टाफ का कहना है कि ये काली नागिन थी. इसमें काफी जहर होता है. ऐसे में जब से ये स्कूल में मिली है, तभी से सभी डरे हुए हैं. थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो हो सकता है कि बड़ा हादसा हो जाता. यहां आस-पास जंगल है. माना जा रहा है कि ये नागिन जंगल से ही यहां आ गई होगी.

जहर भरी नागिन की लंबाई थी 3 फीट 

रेस्क्यू करने वाले वन्य जीव विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष त्रिपाठी का कहना है कि ये ब्लैक कोबरा था. ये नागिन थी, जो काफी जहरीली थी. इसे नाजा नाजा भी कहते हैं. बारिश का मौसम है, ऐसे में ये अक्सल बाहर आ जाते हैं.
 

    follow whatsapp