होली से पहले संभल की जामा मस्जिद समेत इन 10 Masjid को लेकर हुआ बड़ा फैसला, ASP श्रीशचंद्र ने पूरी डिटेल बताई
होली के त्योहार और शुक्रवार की जुमे की नमाज को देखते हुए संभल पुलिस प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. होली की चौपाई का जुलूस जिन परंपरागत मार्गों से गुजरता है, वहां स्थित धार्मिक स्थलों को पन्नी और तिरपाल से ढकने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ADVERTISEMENT

होली के त्योहार और शुक्रवार की जुमे की नमाज को देखते हुए संभल पुलिस प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. होली की चौपाई का जुलूस जिन परंपरागत मार्गों से गुजरता है, वहां स्थित धार्मिक स्थलों को पन्नी और तिरपाल से ढकने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस फैसले के तहत जामा मस्जिद समेत कुल 10 मस्जिदों को ढका जाएगा.
एएसपी श्रीशचंद्र ने दी जानकारी
संभल के एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि परंपरागत मार्ग पर निकलने वाले चौपाई जुलूस के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि होली का जुलूस परंपरागत मार्गों से गुजरता है और उन मार्गों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर ढका जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही कार्यवाही पूरी की जाएगी.
संभल में 10 मस्जिदों को ढकने की योजना
पुलिस प्रशासन के अनुसार, चौपाई जुलूस के रास्ते में कुल 10 मस्जिदें और कुछ अन्य धार्मिक स्थल हैं, जिन्हें एहतियात के तौर पर ढका जाएगा. इस कार्यवाही में दोनों पक्षों की सहमति ली जा रही है ताकि सौहार्द बना रहे और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें...
प्रशासनिक तैयारियां तेज
संभल प्रशासन ने पहले ही इस विषय पर संबंधित पक्षों से चर्चा शुरू कर दी थी, और अब इसे अमल में लाया जा रहा है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो और शांति व्यवस्था बनी रहे.