बस्ती में ट्रांसफॉर्मर को लग रही गर्मी! उसे नहलाया जा रहा पानी से, दी जा रही पंखे की हवा
Basti News: वो कहते हैं न कि यह दुनिया आलम-ए-मुमकिनात है, मतलब इस दुनिया में सब कुछ मुमकिन है. यहां आपको वो सब देखने को…
ADVERTISEMENT

Basti News: वो कहते हैं न कि यह दुनिया आलम-ए-मुमकिनात है, मतलब इस दुनिया में सब कुछ मुमकिन है. यहां आपको वो सब देखने को मिल जाता है, जिसकी आपने कल्पना भी न की हो. इसी कड़ी में ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से सामने आया है. यहां इंसानों का तो भीषण गर्मी से हाल बेहाल है, मगर साथ ही में यहां ‘ट्रांसफॉर्मर को भी गर्मी लग रही है.’ सनद रहे इसी ट्रांसफॉर्मर के कारण लोगों के घर के पंखे, ऐसी-कूलर चलते हैं. मगर यह गर्मी का ही सितम है कि ट्रांसफॉर्मर भी इसके सामने हार मान गया है. आपको बता दें कि यहां ट्रांसफॉर्मर को पानी से नहलाया जा रहा है और पंखे से हवा दी जा रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि ट्रांसफॉर्मर ठंडा रहे और बिजली सप्लाई बाधित ना हो. वहीं, विद्युत कर्मियों द्वारा ट्रांसफॉर्मर को नहलाने और पंखे से हवा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.









