बरेली: डांस कर रहा शख्स अचानक गिर गया फिर उठा ही नहीं, जानें क्या हुआ था पार्टी में
बरेली के एक होटल में ऐसा मामला सामने आया है जिसपर अभी तक लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है. जो भी उस पार्टी में…
ADVERTISEMENT

बरेली के एक होटल में ऐसा मामला सामने आया है जिसपर अभी तक लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है. जो भी उस पार्टी में था वो शॉक्ड है. दरअसल एक होटल में बर्थ-डे पार्टी में रंगीन लाइट्स, म्यूजिक और लजीज व्यंजनों का लोग लुत्फ ले रहे थे. जिसका जन्मदिन था उसे लोग बधाईयां दे रहे थे. उपहार देकर जिओ हजारों साल की दुआएं दे रहे थे.









