बरेली: सबा ने सोनी बन प्रेमी अंकुर के साथ लिए सात फेरे, बोली- हिंदू धर्म पसंद था, जानें
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर मजहब की दीवार को तोड़ कर एक प्रेमी जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया.…
ADVERTISEMENT

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर मजहब की दीवार को तोड़ कर एक प्रेमी जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया. बरेली के तहसील आंवला की रहने वाली सबा ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी से विवाह किया और एक नए नाम के साथ अपनी जिंदगी शुरू की. बता दें कि सबा ने सोनी बन अपने प्रेमी अंकुर से शादी कर ली. दोनों प्रेमी युगल ने बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में जाकर सात फेरे लिए और शादी की सभी रस्में पूरी की. विवाह से पहले सबा ने इस्माम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया और अपना नाम सोनी रखा.









