फैक्ट्री में काम करते-करते हुआ प्यार फिर बरेली की फराना बनी पल्लवी, प्रेमी धर्मवीर संग रचाई शादी

ADVERTISEMENT

बरेली: फराना और धर्मवीर की शादी
बरेली: फराना और धर्मवीर की शादी
social share
google news

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 19 साल की फराना ने इस्लाम धर्म छोड़कर अपने प्रेमी धर्मवीर के साथ प्रेम विवाह करके हिंदू धर्म अपना लिया. फराना का कहना है  कि दोनों की 6 महीने पहले चंडीगढ़ में एक फैक्ट्री में काम करते हुए दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. अब उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया और शादी कर ली. 

फैक्ट्री में काम करते-करते हुआ दोस्ती

बता दें कि फराना मूलरूप से रामपुर की निवासी है. वहीं बीते दिन बरेली के फराना और धर्मवीर ने बरेली के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई है. इस दौरान फराना ने इस्लाम को त्यागकर हिंदू बनकर जीवन बिताने का निर्णय लिया. साथ ही फराना ने अपना नाम बदलकर  पल्लवी रख लिया है. फराना ने अपने परिवार से जान को खतरा बताया है. वहीं, पंडित के.के शंखधर ने बताया कि उन्होंने विधि-विधान से फराना और धर्मवीर की शादी कराई है. इस दौरान फराना ने सनातन धर्म अपनाया और नाम बदलकर पल्लवी रख लिया है. जब फराना से पूछा गया कि इस तरह से विवाह क्यों किया तो उसने बताया की अब वो बालिग है और अपने जीवन के फैसले खुद ले सकती है.

फराना से बनी पल्लवी

शादी के बाद पल्लवी का कहना है कि, मुझे हिंदू धर्म में पहले से ही आस्था थी और बचपन से पूजा-पाठ किया करती थी. लेकिन परिवार वाले इसका विरोध करते थे. अब पल्लवी बनकर धर्मवीर के साथ जीवन भर रहने की कसम खाई है. तीन तलाक का रिवाज पसंद नहीं था, इसलिए हिंदू धर्म अपनाया है. वहीं शादी कराने वाले महंत ने बताया दोनों को परिवार के लोगों से खतरा है, क्योंकि उन्होंने घर से भागकर विवाह किया है. फिलहाल, दंपति की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख सुरक्षा की गुहार लगाई है. 
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT