दूध नहीं पी रहा था 5 दिन का बच्चा, मां ने टोटके के लिए खोलते तेल में डाल दी उंगलियां फिर ये हुआ

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Barabanki News: भले ही जमाना कितना आधुनिक हो जाए, तकनीक कितनी भी विकसित हो जाए, लेकिन अभी भी लोगों का टोना-टोटका से विश्वास नहीं उठा है. इसी कड़ी में ताजा मामला बाराबंकी जिले से सामने आया है. आपको बता दें कि यहां एक कलयुगी मां ने अपने 5 दिन के मासूम बच्चे को दूध न पीने पर उसकी उंगलियां खोलते तेल की कढ़ाई में डाल कर जला दीं.

मां ने ये टोटका इस लिए किया क्योंकि उसका मासूम बच्चा न दूध पी रहा था न रो रहा था. मां को ऐसी उम्मीद थी कि टोटका करने के बाद शायद मासूम दूध पीने लगे. अब इसे मां की मोहब्बत कहिए या या कुछ और लेकिन उसकी इस हरकत से मासूम की जान के लाले पड़ गए हैं. बच्चे की हालत बिगड़ते देख आधी रात में बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया, यहां बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है.

डॉक्टरों ने किया इलाज

बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के इसरौली गांव के रहने वाली आशिया और पति इरफान ने घटना के बाद आधी रात में अपने मासूम बच्चे को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र फतेहपुर में घायल अवस्था में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने देखा तो बच्चे के हाथ की पांचों उंगलियां बुरी तरह झुलस गई थीं. आनन-फानन में इलाज शुरू किया गया, तो डॉक्टरों की टीम लगी. प्राथमिक उपचार हुआ तो लेकिन उंगलियां जलने और तेज बुखार की वजह से बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मां को नहीं है पछतावा- बोली अब बच्चा दूध पी रहा

वहीं, बच्चे की मां आशिया को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. उसका कहना है कि ‘हमारा बच्चा जब से पैदा हुआ न दूध पी रहा था, न रो रहा था. हमारे दिमाग में आया की इसके हाथ की उंगलियां खोलते तेल की कढ़ाई में जला दें, तो शायद दूध पीने लगे. हमसे किसी ने ऐसा करने के लिए नहीं कहा था, बस हमारे दिमाग में आया ऐसा टोटका करो, तो बच्चा शायद दूध पीने लगेगा. अब हमारा बच्चा दूध पी रहा है, बस बुखार है. वह उतर जाए तो हमारे बच्चा ठीक हो जाएगा.’

आशिया कहती है कि इससे पहले भी उसके दो बच्चे थे, जो दूध न पीने की वजह से मर गए थे. और उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT