लेटेस्ट न्यूज़

बांदा की 'शहजादी' को दुबई में दी जाएगी फांसी, मां-बाप की CM योगी से गुहार, 'बेटी को बचा लीजिए'

यूपी के बांदी की शहजादी को दुबई में 21 सितंबर को फांसी की सजा दी जाएगी. शहजादी को फांसी की सजा मिलने की खबर  सुनते ही उसके माता-पिता का हाल बेहाल है.

ADVERTISEMENT

banda News
banda News
social share

Banda News : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली शहजादी नाम की युवती को दुबई में 21 सितंबर को फांसी की सजा दी जाएगी. शहजादी को फांसी की सजा मिलने की खबर सुनते ही उसके माता-पिता का हाल बेहाल है. उन्होंने रोते-बिलखते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी से मामले में हस्तक्षेप कर बेटी की जान बचाने की गुहार लगाई है. बेबस लाचार पिता का कहना है कि जालसाजों ने बेटी शहजादी को जबरन फंसा दिया है. वो अपने चेहरे का इलाज कराने के लिए दुबई गयी थी, जहां एक बच्चे के कत्ल के इल्जाम में जबरन फंसा दिया.

यह भी पढ़ें...