बांदा: जिला जेल के कैदियों ने ली नशा त्यागने की शपथ, बोले- समाज को भी इसके नुकसान बताएंगे
यूपी में बांदा की जिला जेल में बंदियों ने मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) के अवसर पर नशा त्यागने की…
ADVERTISEMENT
यूपी में बांदा की जिला जेल में बंदियों ने मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) के अवसर पर नशा त्यागने की शपथ ली. बता दें कि जेल कैम्पस में कैदियों को नशे से होने वाले नुकसान और त्याग के बाद फायदे की बात बताई गईं. कैदियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें जेल में अच्छी शिक्षा दी जा रही है और नशे के त्याग करना स्वास्थ्य के साथ समाज में अच्छा परिणाम लाएगा.
बांदा मंडल कारागार में मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदियों को नशा त्यागने की शपथ दिलाई गई. खासकर ऐसे मामलों में निरुद्ध कैदियों को आगाह किया गया, जो नशे के कारोबार में संलिप्त हैं और जेल में बंद है. उन्हें यह भी बताया गया कि इससे घर परिवार के साथ साथ समाज को भी बड़ा नुकसान है.
कार्यक्रम की सराहना करते हुए बंदियों ने कहा कि ‘हम घर परिवार से लेकर समाज के लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करेंगे. इससे बहुत नुकसान होता है. हम पूरा प्रयास करेंगे कि समाज को इस नशे से बचाया जाए.’
कैदियों ने क्या बताया?
कैदियों ने बताया, “हमें बहुत मुश्किल से मनुष्य का जन्म मिला है. हमें आज अच्छे कार्यों के लिए पर प्रेरित किया गया. शराब, गांजा, बीड़ी-सिगरेट आदि का त्याग करने की प्रेरणा मिली साथ ही जीवन में इसका दुष्प्रभाव है उसकी भी जानकारी दी गई. हम बहुत खुश हैं, हम जेल में रहकर भी अच्छी शिक्षा हासिल कर रहे हैं. कैदियों ने यह भी कहा कि ‘कोई जेल किसी के पास नहीं जाता, हम खुद जेल के पास आते हैं. यहां आकर हम अपनी गलतियों का अहसास करते हैं. हम नशे का त्याग कर समाज में अच्छा जीवन व्यतीत कर सकते हैं.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया, “आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला कारागार में कैदियों को प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था. बंदी नशा मुक्ति के तरफ अग्रसर हों, इसलिए इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जेल कैम्पस में हमारे बंदियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और काफी उत्साहित थे. काफी बंदियों ने कहा हम इसका जीवन से त्याग करेंगे, साथ ही अपने परिवार को इससे होने वाले नुकसान भी बताएंगे.”
बांदा: लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT