Bahraich Wolf Attack: भेड़िए ने अब 10 साल के संगम को बनाया निशाना, ऐसा डरावना दिखता था आदमखोर
उत्तर प्रदेश के गांव में आदमखोर भेड़िये ने फिर किया हमला, 10 वर्षीय संगम लाल घायल. ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन से सुरक्षा की मांग.
ADVERTISEMENT

Bahraich Wolf Attcak
Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक खत्म होने का नामा नहीं ले रहा है. गुरुवार को फिर से एक बच्चे पर हमला हुआ. इस हमले में 10 साल का बच्चा संगम लाल गंभीर रूप से घायल हो गया. संगम ने बताया कि जब वह रात 9 बजे वॉशरूम के लिए बाहर गया, तब अचानक भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया और उसके गाल पर काटने की कोशिश की. संगम की चीख सुनकर गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंचे और भेड़िये को भगाया.









