बहराइच: सरकारी सर्वे में हुए बड़ा खुलासा, 792 मदरसों में से इतने मिले गैर मान्यता प्राप्त
Bahraich News: यूपी की योगी सरकार के निर्देश पर बहराइच जिले में मदरसों के सर्वे का कार्य पूरा किया जा चुका है. सर्वे के दौरान…
ADVERTISEMENT

uptak
Bahraich News: यूपी की योगी सरकार के निर्देश पर बहराइच जिले में मदरसों के सर्वे का कार्य पूरा किया जा चुका है. सर्वे के दौरान मदरसों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है और जो आंकड़ें मदरसों के निकल के आए हैं, वे बेहद चौंकाने वाले हैं! मिली जानकारी के अनुसार, बहराइच में संचालित कुल मदरसों में 62 फीसदी मदरसे गैर मान्यता प्राप्त हैं, जिनकी अब तक न ही जानकारी जिले के अल्पसंख्यक विभाग को थी और न ही इन मदरसों के संचालकों ने जानकारी देना मुनासिब समझा. इसके साथ ही जो सबसे चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है वो ये है है कि, इनमें से लगभग 22 फीसदी गैर मान्यता प्राप्त मदरसे बहराइच जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर के आस पास संचालित हैं.









