नहीं रहे पुत्र रत्न का आशीर्वाद देने वाले बाबा परमानंद, अश्लील वीडियो के बाद यूं खुला था राज
बाराबंकी में रहने वाले चर्चित बाबा परमानंद की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. ये बाबा दावा करते थे कि इनके आशीर्वाद से जिन महिलाओं के संतान नहीं होती थी, उनके संतान हो जाती थी. मगर साल 2016 में बाबा का राज खुल गया था.
ADVERTISEMENT

बाराबंकी के चर्चित बाबा
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रहने वाले चर्चित बाबा परमानंद की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. ये बाबा काफी चर्चाओं और विवादों में रहते थे. दरअसल इनका दावा था कि इनके आशीर्वाद से निःसंतानता महिलाओं के संतान हो जाती है. इसी को लेकर साल 2016 में इनका एक अश्लील वीडियो भी सामने आया.









