खास ढंग से मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन सप्ताह, पूरे वीक लगाए गए PDA पेड़!
समाजवादी पार्टी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन सप्ताह को 1 जुलाई से 7 जुलाई तक खास तरीके से मनया गया है.
ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav news: समाजवादी पार्टी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन सप्ताह को 1 जुलाई से 7 जुलाई तक खास तरीके से मनया गया है. इसे लेकर PDA पेड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन शोहरतगढ़ में हुआ. समापन दिवस पर रविवार को समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ के नेतृत्व में शोहरतगढ़ विधानसभा के बढ़नी ब्लॉक में व्यापक स्तर पर पौधे लगाए गए. मणेन्द्र मिश्रा ने कहा कि मजबूत पौधे ही प्रत्येक वर्ष भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर से होने वाली भयानक कटान से बचाव कर सकते हैं, इसलिए पौधारोपण के लिए सामूहिक प्रयास किए जाने की विशेष आवश्यकता है.
PDA पेड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पीपल, बरगद और नीम के पेड़ लगाए गए हैं. दुधवनिया बुजुर्ग गांव स्थित फातिमा गर्ल्स स्कूल परिसर से शुरू किया गया अभियान गुलरी, टीसम, खजुरिया, औरहवा, बढ़नी नगर पंचायत, मढ़नी चौराहा और मलगहिया बावली क्षेत्र में संपन्न हुआ. वृक्षारोपण सप्ताह के प्रारम्भ में शोहरतगढ़ विधानसभा के करौना चौराहा, बभनी पकड़ी, चिल्हिया, पल्टादेवी, सिसवा चौराहा, तुलसियापुर, ढेबरुआ के समीपवर्ती गांवों में PDA पौधे लगाए गए थे.
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इन पौधों को सुरक्षायुक्त जाली लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया. समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के स्थानीय चौराहों पर नुक्कड़ सभा कर अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में समाजवादी सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए कार्यों को जनता के बीच पहुंचाया.
PDA पेड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम में शकील शाह- जिला अध्यक्ष, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, जयकरन गौतम- राष्ट्रीय सचिव, समाजवादी अनुसूचित प्रकोष्ठ, मो.जावेद खान- प्रदेश सचिव, यूथ बिग्रेड, मास्टर महबूब आलम, राकेश दूबे,अजय चौरसिया, डॉ अमित शर्मा, मो. जाकिर, निसार अहमद, मुजीबुर्रहमान, इजहार अहमद, जहीर आलम, जमील अहमद, रईश अहमद, नन्दू चौधरी, बरसाती, जमील प्रधान, हरिराम यादव, हारिश, बदीराम गुप्ता और चिनमुन सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT