नारायण साकार हरि के लिए मीरा बनी मेरी पत्नी...भोले बाबा को लेकर शख्स ने किया गजब खुलासा, नहीं होगा यकीन
Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा में साकार हरि उर्फ भोले बाबा के कारण एक परिवार के कथित बर्बाद होने का अजीब गरीब मामला सामने आया है.
ADVERTISEMENT

up news in hindi
Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा में साकार हरि उर्फ भोले बाबा के कारण एक परिवार के कथित बर्बाद होने का अजीब गरीब मामला सामने आया है. आगरा के 70 वर्षीय शिक्षक नारायण सिंह को उनकी पत्नी ने भोले बाबा की वजह से इतना प्रताड़ित किया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. नारायण सिंह का दावा है कि उनकी पत्नी ने भोले बाबा को ही अपना पति मान लिया है और इस वजह से उन्हें काफी प्रताड़ित करती है.









