आगरा: ‘हिंदू संगठनों’ के कार्यकर्ताओं ने सांता क्लॉज का पुतला जलाया
उत्तर प्रदेश के आगरा में कुछ ‘हिंदू संगठनों’ ने क्रिसमस के मौके पर पौराणिक चरित्र सांता क्लॉज का शनिवार को पुतला जलाया. उनका आरोप है…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के आगरा में कुछ ‘हिंदू संगठनों’ ने क्रिसमस के मौके पर पौराणिक चरित्र सांता क्लॉज का शनिवार को पुतला जलाया. उनका आरोप है कि ईसाई मिशनरी क्रिसमस के मौके पर बच्चों और गरीबों को अपने धर्म की ओर आकर्षित करने के लिए सांता क्लॉज के माध्यम से उपहार वितरण कराते हैं और ईसाई धर्म का प्रसार करते हैं.









