सगाई के बाद दूल्हे ने दुल्हन के सामने रखी ऐसी मांग, शादी से पहले खुद भी फंसा और परिवार को भी फंसवाया

UP News: यूपी के बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सगाई के बाद दूल्हे ने दुल्हन के सामने ऐसी मांग कर दी कि दूल्हे को जेल जाना पड़ गया और शादी टूटी सो अलग.

ADVERTISEMENT

Banda, Banda News, Banda Police, UP News, Dulha, Dulhan, UP Viral News
Banda, Banda News, Banda Police, UP News, Dulha, Dulhan, UP Viral News
social share
google news

UP News: यूपी के बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सगाई के बाद दूल्हे ने दुल्हन के सामने ऐसी मांग कर दी कि दूल्हे को जेल जाना पड़ गया और शादी टूटी सो अलग. दरअसल दूल्हा-दुल्हन की सगाई हुई. शादी की डेट तय हुई. मगर उसके बाद दूल्हे ने दुल्हन और उसके परिवार के सामने दहेज में अतिरिक्त पैसे दिए जाने की मांग कर दी.

दूल्हे की ये मांग देख दुल्हन और उसके परिजन चौंक गए. वह ये मांग पूरी नहीं कर सके तो दूल्हे ने शादी करने से ही इनकार कर दिया. ये देख दुल्हन भड़क गई. दुल्हन अपने परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंच गई. अब दुल्हन की शिकायत पर दूल्हे समेत 4 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच के बाद मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सगाई के दौरान दूल्हे ने दिखाया अपना असली रंग

ये पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक युवक के साथ तय की थी. दूल्हा बिहार में टीचर है. दूल्हे पक्ष के लोगों ने शादी में 11 लाख रुपये नगद और डेढ़ लाख रुपये का सामान देने की मांग की थी. आपसी सहमति के बाद 11 नवंबर 2024 को सगाई कार्यक्रम भी हो गया. 

यह भी पढ़ें...

सगाई कार्यक्रम के दिन ही 16 जनवरी 2025 को बारात की तारीख तय की गई. लाखो रुपये खर्च भी हो गए. इधर दुल्हन पक्ष के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे. कार्ड मैरिज हाल, हलवाई आदि सब बुक हो गया था, लेकिन दूल्हे पक्ष की हरकत से बात बिगड़ गई.

दुल्हन पक्ष की माने तो दूल्हे पक्ष के लोगो ने कथित तौर पर 5 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की डिमांड कर दी. खुद दूल्हे ने ये मांग की. ये मांग दुल्हन के परिवार वाले पूरी नही कर सके. पंचायत हुई और लड़के वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन पक्ष का कहना है कि दूल्हे और उसके परिवार की इस हरकत से दुल्हन सदमे में हैं. दुल्हन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर बिसंडा थाना के पुलिस ऑफिसर SHO सुरेश कुमार सैनी ने बताया, शिकायती पत्र के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच करके आगे की जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp