गुरुग्राम के आईटी मैनेजर ने रची खुद के लापता होने की साजिश और अयोध्या की धर्मशाला में छिप कर रहा था ये काम
Ayodhya News: गुरुग्राम का एक आईटी मैनेजर कर्ज से परेशान होकर खुद के लापता होने की साजिश रचकर अयोध्या की धर्मशाला में छिप गया था. पुलिस ने उसे सुरक्षित बरामद कर लिया है.
ADVERTISEMENT

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुआ गुरुग्राम का 42 वर्षीय आईटी मैनेजर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जिंदा पाया गया. पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि उस व्यक्ति ने अपने ऊपर चढ़ते आर्थिक कर्ज से बचने और तनाव से निकलने के लिए अपनी झूठी गुमशुदगी की साजिश रची थी.
नाले के पास मिली कार
बता दें कि व्यक्ति की कार दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के ककरोला इलाके में एक नाले के पास बिना लॉक किए मिली थी. कार की स्थिति को देखकर शुरू में पुलिस को शक हुआ कि व्यक्ति ने नाले में कूद कर आत्महत्या कर ली है. कार मिलने की सूचना एक पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद दमकल विभाग और अन्य आपातकालीन टीमों की मदद से तलाश और बचाव अभियान चलाया गया.
शक बढ़ाने के लिए मोबाइल फोन किया था फॉर्मेट
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लापता व्यक्ति ने अपनी गुमशुदगी से एक दिन पहले ही अपना मोबाइल फोन फॉर्मेट कर दिया था, जिससे पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. डिजिटल फुटप्रिंट्स और तकनीकी सर्विलांस के जरिए जब गहराई से जांच की गई तो उसकी लोकेशन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पाई गई.
यह भी पढ़ें...
अयोध्या की धर्मशाला में रह रहा था छिपकर
पुलिस टीम ने अयोध्या पहुंचकर उस धर्मशाला की पहचान की, जहां वह व्यक्ति छिपा हुआ था. वहां से उसे सुरक्षित बरामद कर लिया गया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह भारी आर्थिक कर्ज में डूबा हुआ था और लगातार बढ़ते दबाव से परेशान था. इसी से बचने के लिए उसने झूठी गुमशुदगी की योजना बनाई और कार को नाले के पास छोड़कर अयोध्या भाग गया. फिलहाल पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.