धनंजय सिंह के जेल जाने के बाद अब जौनपुर के राजपूत और यादव किसके साथ? इनकी बात सुन चौंक जाएंगे
बाहुबली धनंजय सिंह को जेल हो चुकी है. अब सभी की नजर जौनपुर की राजनीति पर हैं. लोकसभा चुनाव भी करीब हैं. इसी बीच यूपी तक ने जौनपुर के राजपूत और यादव समुदाय के लोगों से बात की है और जानने की कोशिश की है कि आखिर जौनपुर का यादव और राजपूत किस तरफ खड़ा है?
ADVERTISEMENT

धनंजय सिंह
Jaunpur: उत्तर प्रदेश का जौनपुर लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. मगर पूर्व सांसद ने जैसे ही चुनाव लड़ने का ऐलान किय, वैसे ही एक अपहरण केस में उनको कोर्ट ने सजा सुना दी. ऐसे में अब धनंजय सिंह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.









