हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए अब्दुल्ला ने लगाया जय भोलेबाबा का जयघोष, कट्टरपंथियों ने कर दिया ये हाल
UP News: हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए हापुड़ के अब्दुल्ला को कांवड़ यात्रियों का स्वागत करना भारी पड़ गया. अब उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. इसी के साथ उसके खिलाफ गांव-गांव में पोस्टर लगाए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT

Hapur
UP News: उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मुस्लिम युवक पर उसके ही समुदाय ने पथराव कर दिया और उसे पलायन की भी धमकी दी. दरअसल पीड़ित मुस्लिम युवक कांवड़ यात्रा के दौरान बुलंदशहर के डीएम-एसपी के साथ मिलकर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए भोले बाबा के जयघोष लगा रहा था. बताया जा रहा है कि पीड़ित द्वारा ‘जय भोले बाबा’ के जयघोष लगाते हुए वीडियो किसी शख्स ने बना ली और उसे वायरल कर दी.









