कौशांबी के ग्राम प्रधान की घर की शादी में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए वीडियो
कौशाम्बी के सीरियावा कला गांव में शादी समारोह के दौरान फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कई लोग खुलेआम हथियार चलाते दिखे. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फायरिंग करने वालों की तलाश जारी है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से एक बार फिर शादी समारोह के दौरान की गई हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे दो वीडियो में आधा दर्जन से अधिक लोग खुलेआम हथियार लहराते और लगातार फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. फायरिंग इतनी लापरवाही से की गई कि किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता था. वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई और मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.









