पड़ताल: महराजगंज में रोहिन नदी फिर मचा सकती है बाढ़ का कहर! फ्लड फाइटिंग का काम अभी भी अधूरा
पड़ोसी मुल्क नेपाल के बुटवल शहर के पास पहाड़ी क्षेत्र से निकली रोहिन नदी यूपी के महराजगंज जिले में हर साल बाढ़ का कहर बरपाती…
ADVERTISEMENT
UpTak
पड़ोसी मुल्क नेपाल के बुटवल शहर के पास पहाड़ी क्षेत्र से निकली रोहिन नदी यूपी के महराजगंज जिले में हर साल बाढ़ का कहर बरपाती है. आशंका है कि जिले के बीचो-बीच से बहने वाली यह नदी इस साल भी नौतनवा, लक्ष्मीपुर, सदर व पनियरा क्षेत्र में तबाही मचा सकती है, क्योंकि मॉनसून दस्तक देने के करीब है. मगर अभी तक फ्लड फाइटिंग का कार्य पूरा नहीं हुआ है.









