सुल्तानपुर: महिला सिपाही से रेप के आरोपी दारोगा पर घोषित हुआ इनाम, जगह-जगह लगे पोस्टर

आलोक श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Sultanpur News: अक्सर आपने फरार अपराधियों के फोटो-पोस्टर  चिपके हुए देखा होगा. मगर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जगह-जगह दारोगा के पोस्टर चिपके हुए हैं. इस पुलिसकर्मी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है तो वहीं उसे गिरफ्तार करवाने वाले का नाम भी गुप्त रखने की बात कही गई है. फरार पुलिसकर्मी के ये पोस्टर पूरे जिले में जगह-जगह लगे हैं.

ये है मामला

बता दें कि फरार दारोगा के खिलाफ महिला सिपाही से रेप का आरोप है. आरोपी दारोगा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. आरोपी दारोगा पिछले 2 महीनों से फरार चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी दारोगा ने सुल्तानपुर तैनाती के दौरान महिला सिपाही के साथ कथित रेप की वारदात को अंजाम दिया. महिला सिपाही ने आरोपी दारोगा के खिलाफ ये आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, इसी मामले में आरोपी दारोगा नीशू तोमर सितंबर महीने में सरेंडर करने के लिए दीवानी कोर्ट पहुंच गया था. मगर देर होने की वजह से उसकी सरेंडर अपील कोर्ट ने मंजूर नहीं की. कोर्ट से निकलते हुए पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया था और महिला थाने में ले जाकर उससे पूछताछ की गई थी.

तभी से हुआ फरार

ADVERTISEMENT

पुलिस के अनुसार, महिला थाने में पूछताछ के बाद आरोपी दारोगा नीशू तोमर को छोड़ दिया गया और तभी से वह फरार है. बता दें कि रेप केस में स्थानीय कोर्ट ने आरोपी दारोगा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. लिहाजा अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. सुल्तानपुर पुलिस ने आरोपी दारोगा के ऊपर 25 हजार का इनाम भी रख दिया है. इसी के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह पोस्टर भी चिपकाए जा रहे हैं.

बताते चले की इस मामले में एक्शन लेते हुए एसपी सोमेन वर्मा ने थानाध्यक्ष मीरा कुशवाहा को सस्पेंड कर दिया था और पूरे मामले की जांच सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी को सौंप दी थी. हाईकोर्ट ने डीजीपी को तलब करते हुए व्यक्तिगत एफिडेविट देने का आदेश दिया था. बीते 7 दिसंबर को मामले में सुनवाई करते हुए पुलिस विभाग को अग्रिम कार्रवाई कर अवगत कराने का निर्देश हाईकोर्ट की तरफ से दिया गया था.

अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ने बताया, “ये मुकदमा दर्ज किया गया था. वांछित अभियुक्त वर्तमान समय मे फरार चल रहा है. इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक महोदय सुल्तानपुर द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. इसी के सम्बंध में पोस्टर्स लगाए जा रहे है.”

ADVERTISEMENT

‘वर्दी पहने हो तो अमानवीय काम करोगे’, सुल्तानपुर में इंस्पेक्टर पर जमकर भड़के बीजेपी विधायक

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT