बरेली में हुड़दंगियों-शोहदों को जारी हुई चेतावनी, नए साल के जश्न में रहेगी सख्ती, जानें

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने छेड़खानी और हुड़दंग करने वालों को सख्त चेतावनी दी है. बरेली आईजी ने छेड़खानी करने वालों…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने छेड़खानी और हुड़दंग करने वालों को सख्त चेतावनी दी है. बरेली आईजी ने छेड़खानी करने वालों से कहा है कि वह अगर इस तरह की हरकत करेंगे तो तीसरी लाइट जंप नहीं कर पाएंगे.

नए साल का जश्न भी करीब है. ऐसे में जश्न के दौरान हुड़दंग मचाने वाले हुड़दंगियों को भी बरेली पुलिस आईजी ने सख्त चेतावनी देने के लिए शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला. ये फ्लैग मार्च शहर की मुख्य सड़कों पर निकाला गया. फ्लैग मार्च के दौरान एसपी सिटी, सीओ समेत कई थानों की फोर्स रही.

सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तैयार

यह भी पढ़ें...

इस दौरान आईजी राकेश सिंह ने जनता का भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तैयार है. साथ ही छेड़खानी करने वाले बदमाशों को चेतावनी भी दी. छात्राओ को भी सुरक्षा का आश्वासन दिया. आईजी की तरफ से जानकारी दी गई कि, छेड़खानी करने वाले शोहदों पर लगाम लगाने के लिए स्क्वायर टीम और महिला पुलिस टीम की भी तैनाती की गई.

इसी के साथ शहर के कई प्रमुख चौराहों के सीसीटीवी कैमरों को भी चेंक किया गया. जो सीसीटीवी कैमरे खराब निकले उसे ठीक करनवाने या बदलवाने के निर्देश भी दिए गए. इस दौरान शहर में पुलिस द्वारा बाइक चेंकिग अभियान भी शुरू किया गया.

बिना हेलमेट पुलिस वालों की भी किए गए चालान

बता दें कि बाइक चेंकिग अभियान के दौरान कई पुलिसवालें भी बिना हेलमेट के दिखे. इस दौरान उन पुलिसकर्मियों का भी चालान किया गया. बरेली पुलिस आईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि, “हम पेट्रोलिंग कर रहे हैं. हमारी पेट्रोलिंग लगातार चलती रहती है. आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता है. गस्त से लोगों में भय का वातावरण खत्म होता है.”

महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने बताया कि, “हमारे एस्कॉर्ट टीम और महिला टीम लगातार एक्शन मोड में हैं.  महिला इंस्पेक्टर और डीएसपी स्तर पर कार्रवाई हो रही है. भरोसा दिला रहे हैं लोगों को की ऐसी घटना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई चलती रहेगी.”

बरेली: बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर कर दी फायरिंग, सिपाही को लगी गोली, मचा हड़कंप

    follow whatsapp