इटावा में नग्न होकर मंदिर चला गया विशाल यादव, उसे देखते ही मच गया हंगामा
उत्तर प्रदेश के इटावा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक नग्न अवस्था में मंदिर आया और वहां हंगामा करने लगा. युवक को इस अवस्था में मंदिर के अंदर हंगामा करते देख लोग चौंक गए.
ADVERTISEMENT

1/5
उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक युवक नग्न अवस्था में मंदिर पहुंचा और वहां हंगामा शुरू कर दिया.

2/5
युवक को इस हालत में मंदिर के अंदर उत्पात मचाते देख लोग हैरान रह गए और तुरंत पुलिस को खबर दी.

3/5
बता दें कि यह घटना जनपद इटावा के शहर कोतवाली क्षेत्र के तुरंतनाथ मंदिर पक्का तालाब पर हुई. युवक की पहचान दस्तावेजों के आधार पर विशाल यादव के रूप में हुई है.

4/5
स्थानीय लोगों की मदद से उस युवक को काबू में किया गया. मगर इस दौरान उसने अपना सिर मंदिर के गेट पर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. फिर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. किसी को समझ नहीं आया कि अचानक विशाल यादव को क्या हुआ था?

5/5
बता दें कि हंगामा के दौरान उसकी मां को भी बुलाया गया. उसकी मां सुमन देवी ने बताया कि वह कंप्यूटर टीचर है. 3 दिन से उसने कुछ खाया पिया नहीं है. वह गुमसुम बैठा रहता है. अचानक से विशाल घर से निकला और मंदिर पर आकर हंगामा करने लगा. विशाल की मां का ये भी कहना है कि उसने नौकरी भी छोड़ दी है.