लेटेस्ट न्यूज़

संभल में दादा मियां मजार के पास की मस्जिद के पास अब सिर्फ 15 दिन! मुतवल्ली मुहम्मद सुल्तान क्या करेंगे?

अभिनव माथुर

संभल में अवैध धार्मिक स्थलों पर प्रशासन का एक्शन! दादा मियां की मजार से सटी मस्जिद को हटाने के लिए तहसीलदार ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम. जानें क्या है कब्रिस्तान की जमीन पर निर्माण का पूरा विवाद और मुस्लिम पक्ष का इस पर क्या है दावा.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

संभल में अवैध तरीके से बनाए गए धार्मिक स्थलों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई की जद में अब दादा मियां की मजार से सटी एक मस्जिद आ गई है. बुधवार को प्रशासन की टीम चौधरी सराय इलाके में दादा मियां की मजार पर पहुंची. 
 

2

2/7

मौके पर पहुंचे तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कथित तौर पर अवैध तरीके से बनाई गई मस्जिद के निर्माण को 15 दिन में हटा लेने की हिदायत दी है. हालांकि मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि मस्जिद बहुत पुरानी और उनके पुरखों के समय की है. वहीं प्रशासन ने मजार पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार को भी हटाने के लिए मस्जिद के मुतवल्ली को चेतावनी दी है. 
 

3

3/7

संभल में बीते रविवार से प्रशासन सरकारी जमीन पर बने हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए लगातार एक्शन ले रहा है. इस बीच प्रशासन को दादा मियां की मजार के पर बिना अनुमति साप्ताहिक बाजार लगाने की शिकायत मिली. बुधवार को तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह लेखपालों के साथ दादा मियां की मजार पर पहुंचे. 
 

4

4/7

प्रशासन ने मस्जिद के मुतवल्ली मुहम्मद सुल्तान से मजार पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार को हटाने के लिए चेतावनी दी है. वहीं, प्रशासन ने मजार के बराबर में कब्रिस्तान की भूमि पर बनी हुई मस्जिद को हटाने के लिए भी मुतवल्ली को अल्टीमेटम दिया है. प्रशासन ने मुतवल्ली मुहम्मद सुल्तान से 15 दिन में कब्रिस्तान पर बनी मस्जिद को हटाने के लिए कहा है.
 

5

5/7

तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, "जनता दर्शन के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर कहा गया था कि शुक्रवार को इस इलाके में बड़ा बाजार लगता है जिसके कारण असुविधा होती है. इसी के साथ कब्रिस्तान की जमीन पर मस्जिद बनाना इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है. इन लोगों ने 15 दिन में खुद हटाने की बात कही है."
 

6

6/7

मुतवल्ली सुल्तान का कहना है कि 'प्रशासन ने हमसे मौके पर आकर कहा कि आपने कब्रिस्तान की जमीन पर ये इमारत किसकी इजाजत से बनाई है. हमने उनको बताया कि यह कोई नई नहीं बल्कि बहुत पुरानी और हमारे पुरखों के समय से यह बनी हुई है.' 
 

7

7/7

उन्होंने कहा, "यह एक 700 से 800 साल पुराना इतिहास है. हमारे द्वारा इसमें कोई भी नया काम नहीं किया गया है. दादा मियां की मजार 700 साल पुरानी है और उस समय से यह मस्जिद बनी हुई है. प्रशासन ने हमें 15 दिन में मस्जिद हटाने के लिए समय दिया है. अब हम लोग इसके लिए वकीलों से राय मशवरा करेंगे."

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp