फिरोजाबाद: दुकान-मकान में लगी आग, एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 6 की मौत, CM ने जताया शोक

सुधीर शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आने वाले पाढ़म के मुख्य बाजार में स्थित एक दुकान और उसके ऊपर बने मकान में मंगलवार देर शाम आग लग गई, जिसमें छह लोगो की मौत हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने बताया, “आग ने दुकान के ऊपर बने मकान में एक ही परिवार के नौ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इनमें से तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.” मिली जानकारी के अनुसार, जसराना थाने क्षेत्र में स्थित यह दुकान इलेक्ट्रॉनिक के सामान और फर्नीचर की थी. वहीं, इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख प्रकट किया है.

तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. आग पर काबू पाने के लिए आगरा, मैनपुरी,एटा और फिरोजाबाद से अग्निशमन की 18 गाड़ियों को लगाया गया था. इसके अतिरिक्त 12 थानों की पुलिस भी बचाव कार्य में लगी थी. उन्होंने बताया कि करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह के अनुसार, आग लगने की घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई और आग ने दुकान के ऊपर बने दुकानदार के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया.

इस घटना में मनोज (35), नीरज (33), भारत (15), हर्षवर्धन (12), तेजस्वी (6) और सुभाष की मौत हो गई. वहीं, हादसे में उन्नति, रमन और नितिन की जान बचा ली गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में फिरोजाबाद के जसराना में एक दुकान और उसके ऊपर बने घर में आग लगने की घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है.

मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

फिरोजाबाद : मजदूर की बेटी का हुआ अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन, साउथ अफ्रीका जाएगी खेलने

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT