80 साल के आर्मी से रिटायर्ड हाजी हनीफ के साथ नमाज पढ़ने के दौरान जो हुआ, नहीं हो रहा यकीन
Ghaziabad News: गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आर्मी से रिटायर 80 साल के बुजुर्ग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद गए थे. नमाज पढ़ने के दौरान वह अचानक जमीन पर गिर गए और पलभल में ही उनकी मौत हो गई. बता दें कि अब इस मामले का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
UP News: अचानक मौतों के मामलों में जिस तरह से तेजी सामने आई है, उसने हर किसी को हिला कर रख दिया है. लोग जिस तरह से खड़े-खड़े, जिम में एक्साइज करते हुए, दुकान पर बैठे-बैठे जिस तरह से गिर रहे हैं, उससे डॉक्टर भी हैरान हैं. अब जो मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है, उसने हर किसी को सन्न करके रख दिया है. यहां नमाज पढ़ने मस्जिद गए एक बुजुर्ग के साथ नमाज पढ़ने के दौरान जो हुआ, उससे हर कोई सकते में हैं. दरअसल नमाज पढ़ने के दौरान अचानक बुजुर्ग जमीन पर गिर गए और फिर उठे ही नहीं.
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग नमाज पढ़ने मस्जिद गए थे. यहां वह नमाज पढ़ ही रहे थे, तभी बुजुर्ग जमीन पर गिर पड़े. मस्जिद के लोग उन्हें फौरन अस्पताल लेकर गए. मगर वहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. जिस तरह से बुजुर्ग की मौत हुई है, अब उसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ गया है.
मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे 80 साल के रिटायर्ड सैनिक हाजी हनीफ
गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में रहने वाले हाजी हनीफ आर्मी से रिटायर्ड थे. उनकी उम्र 80 साल थी. मिली जानकारी के मुताबिक, वह कल रात घर के पास वाली मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे. वह नमाज पढ़ रहे थे, तभी वह पीछे की तरफ गिए गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बुजुर्ग को अचानक नमाज पढ़ते हुए जमीन पर गिरा देख, वहां मौजूद लोग भागे-भागे उनके पास गए. उन्हें संभालने की कोशिश की. फौरन लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए. मगर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ये पूरे घटनाक्रम मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. बता दें कि बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है.
जिम में एक्साइज करते समय भी हुई है मौत
बता दें कि आज ही वाराणसी से कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां 32 साल के दिपक गुप्ता जिम में एक्साइज कर रहे थे. तभी वह जमीन पर गिरे और तड़पने लगे. पलभर में ही उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अचानक उन्हें हार्ट अटैक गाया था. बता दें कि ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT