अन्य

फिरोजाबाद में बुखार का कहर जारी, योगी सरकार ने CMO को हटाया

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बुखार का कहर लगातार जारी है. स्थानीय सदर विधायक मनीष असीजा के मुताबिक, बुखार से मौत का आंकड़ा 50 से ज्यादा हो चुका है. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. बुखार की असली वजह क्या है, यह पूरी तरह साफ होना बाकी है. अब तक आधिकारिक तौर पर इस बुखार को वायरल/संदिग्ध डेंगू बताया गया है.

इस बीच यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिरोजाबाद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) नीता कुलश्रेष्ठ का ट्रांसफर कर दिया है. कुलश्रेष्ठ की नई तैनाती अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के तौर पर करने का आदेश जारी हुआ है.

कुलश्रेष्ठ की जगह अब हापुड़ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश कुमार प्रेमी को फिरोजाबाद का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है.

विधायक ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को बताया था दोषी

बीजेपी विधायक मनीष असीजा ने फिरोजाबाद में सीएम के दौरे से पहले नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को मामले का दोषी ठहराया था.

उन्होंने 29 अगस्त को कहा था, ”सभी जगह पर दो-तीन बातें एक जैसी हैं- बुखार आ रहा है, प्लेटलेट्स गिर रहे हैं, जिन क्षेत्रों में भी डेंगू ने बच्चों को अपना शिकार बनाया है, उनके घर के आसपास बहुत सारी गंदगी और जलभराव पाया जा रहा है.”

असीजा ने कहा था कि कुछ विभागों को जितनी जिम्मेदारी दिखानी थी, उन्होंने उसकी 10 फीसदी भी जिम्मेदारी नहीं दिखाई.

सीएम योगी ने 30 अगस्त को किया था फिरोजाबाद का दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 अगस्त को फिरोजाबाद पहुंचकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और अधिकारियों को बेहतर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए थे.

फिरोजाबाद में सीएम योगी ने कहा था, ”यहां पर डेंगू के संदिग्ध मामले पाए गए हैं. 18 तारीख को पहला मामला सामने आया था. तेजी के साथ यहां के लगभग 8-9 मोहल्लों में संदिग्ध डेंगू से संबंधित मामले देखने को मिले. स्थानीय स्तर पर जागरूकता का अभाव था.”

उस दौरान उन्होंने कहा था, ”लगभग 32 बच्चों की और 7 वयस्कों की मौत हुई है. हम यहां मेडिकल एजुकेशन और सर्विलांस की टीम भेजकर जांच करा रहे हैं कि ये मामले संदिग्ध डेंगू से ही जुड़े हुए हैं या और भी कोई मामला है.”

सीएम योगी ने यह भी कहा था कि अगर किसी स्तर पर कोई लापरवाही हुई होगी तो उसकी जवाबदेही भी तय की जाएगी.

जांच में सामने आई कोविड का प्रभाव न होने की बात

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की 11 सदस्यीय टीम ने फिरोजाबाद पहुंचकर सैंपल्स की जांच भी की है. जांच में कोविड के प्रभाव की बात सामने नहीं आई है.

इस बीच मुख्यमंत्री योगी ने शहरी और ग्रामीण निकायों को क्षेत्र में साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं.

(समर्थ श्रीवास्तव के इनपुट्स के साथ)

फिरोजाबाद में बुखार का कहर: CM जिस बच्ची से मिले उसकी भी मौत, बेबस पिता ने बयां किया दर्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 2 =

देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे देखिए ऑफिस के अंदर अतीक अहमद की ‘ऐशगाह’, यहीं सजती थी मुजरे की महफिल जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश देखिए अंदर से कैसा है राजा भैया की पत्नी का ‘राजमहल’, अब हेरिटेज बनाए जाने की तैयारी आजमगढ़: मंडलीय अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज अयोध्या: रामनवमी पर रामलला की पोशाक का होगा खास अंदाज, देखें उत्तर प्रदेश के इन शहरों में है बारिश का ऑरेंज अलर्ट, देखिए कैसा रहेगा यहां का मौसम गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ी आई लेटेस्ट अपडेट, इतना फीसदी बनकर हुआ तैयार जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं