लेटेस्ट न्यूज़

Chandauli : DDU रेलवे स्टेशन पर RPF बैंड ने बांधा समां, देशभक्ति गीतों की धुन पर झूमे लोग

उदय गुप्ता

UP News : पूरा देश आजादी के 75वें साल में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. एक तरफ जहां 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP News : पूरा देश आजादी के 75वें साल में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. एक तरफ जहां 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर में तिरंगा फहराने की वृहद तैयारी चल रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेलवे भी आजादी के अमृत महोत्सव इस सेलिब्रेशन में जुड़ा हुआ है. आजादी के अमृत महोत्सव के सेलिब्रेशन में भारतीय रेलवे की प्रोटेक्शन फोर्स ने आरपीएफ भी पीछे नहीं है. आरपीएफ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब आरपीएफ का बैंड देशभक्ति की संगीतमय धुनों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में आरपीएफ के जवान अपने बैंड के साथ मंडल के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर जा रहे हैं और देशभक्ति गीतों की धुन बजाकर लोगों में नया जोश भर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...