औरैया: भीषण हादसा! रात में तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़ यमुना में जा गिरी
Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) में तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ती हुई यमुना नदी में जा गिरी. फौरन घटना की जानकारी पुलिस को…
ADVERTISEMENT

Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) में तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ती हुई यमुना नदी में जा गिरी. फौरन घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची सदर पुलिस फौरन घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे. यह हादसा बीती देर रात हुआ. ऐसे में रात में नदी में से कार निकालने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि इस हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यह पूरा मामला औरैया सदर के यमुना पुल से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान करन सहगल निवासी गाजियाबाद से रूप में हुई है.
रेलिंग तोड़ते हुए जा गिरी कार
यह भी पढ़ें...
मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना बीती रात की है. औरैया सदर पुलिस को सूचना मिली की एक कार रेलिंग तोड़ती हुई यमुना नदी में जा गिरी है. पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलवाया. अंधेरा अधिक होने की वजह से रेस्क्यू में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. टार्च की रोशनी और पुलिस टीम द्वारा बड़ी मुश्किल से कार को पानी से निकाला गया. तब तक कार सवार व्यक्ति की मौत हो चुकी थी.
औरैया: लड़के की छेड़छाड़ और निजी तस्वीर वायरल होने से आहत 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या