अन्य बड़ी खबर

आगरा: शराब की लत छुड़ाने के लिए पत्नी खुद बन गई शराबी? पति ने जोड़ लिए हाथ, जानें मामला

Agra News: अक्सर आपने शराबी पति की कई खबरें देखी या पढ़ी होंगी. मगर आज हम जो खबर आपको बताने जा रहे हैं, वह शायद ही आपने इससे पहले सुनी या देखी होगी. शराब को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद ये रूप भी ले सकता है, ये शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा. दरअसल ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है. यहां शराबी पति की रोज की मारपीट और रोज शराब पीने की आदत से परेशान होकर पत्नी ने ऐसा कदम उठाया, जिसे देख पति के ही होश उड़ गए और उसे पत्नी के सामने हाथ जोड़ने पड़ गए.

दरअसल ये पूरा मामला आगरा के परिवार परामर्श केंद्र से सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी काउंसलिंग के लिए पहुंचे. यहां पति-पत्नी ने एक दूसरे के ऊपर शराबी होने का आरोप लगाया. पहले पति ने अपनी बात रखी. उसने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी शराब पीती है.

शराब पीकर पत्नी उतार देती है मेरी इज्जत- पति

मिली जानकारी के मुताबिक, पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि वह शराब पीकर उसकी इज्जत उतार देती है. खूब हंगामा करती है. सबूत के तौर पर पति ने कुछ वीडियो भी पेश किए. वीडियो में पत्नी के डर से पति भाग रहा है और हाथ जोड़े दिखाई दे रहा है. 

फिर पत्नी ने सुनाई अपनी आपबीती

पति की बात पूरी होने के बाद पत्नी ने अपनी बात रखी. पत्नी ने पति पर आरोप लगाया कि पहले उसका पति हर रोज शराब पीकर घर आता था. वह उसे मारने के लिए रोज नए-नए बहाने खोजता और उसके साथ खूब मारपीट करता था. पत्नी के मुताबिक, ये उसके पति का हर रोज का नियम हो गया था.  मिली जानकारी के मुताबिक, पति की शराब की लत छुड़ाने और पति की मारपीट से बचने के लिए पत्नी ने ऐसा तरीका अपनाया, जिसे जानकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया. 

पत्नी ने शराब पीनी कर दी शुरू?

मिली जानकारी के मुताबिक, पत्नी ने बताया कि पति की मारपीट से बचने के लिए उसने शराबी बनने की एक्टिंग करनी शुरू कर दी. उसने पति को सबक सिखाने के लिए उसी की भाषा में उसे जबाव देना शुरू कर दिया. पत्नी का कहना है कि वह शराब नहीं पीती है. वह बस शराबी होने की एक्टिंग करती है. उसे पति का नशा उतारने के लिए नशेबाजी की एक्टिंग करनी पड़ती है.

दोनों के बीच हुआ ये समझौता

मिली जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी की बात सुनने के बाद काउंसलर ने दोनों के बीच लिखित समझौता करवाया. पति को हिदायत दी गई की वह शराब की आदत छोड़ दे. इसके बाद पति ने लिखित में इस बात की हामी भरी है कि वह हफ्ते में सिर्फ 1 बार ही शराब पिएगा और अपनी पत्नी के साथ कभी मारपीट नहीं करेगा.

बता दें कि लिखित समझौता होने के बाद पति-पत्नी एक साथ घर चले गए. फिलहाल पति-पत्नी के बीच हुआ ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 2 =

महिला पहलवानों को लेकर भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने बाराबंकी में कह दी बड़ी बात निरहुआ-आम्रपाली की हो गई ‘शादी’? दोनों के गले में दिखा माला आजमगढ़: ट्रक ने हाथी को मारी टक्कर, गंभीर रूप से हुआ घायल क्या आपको पता है कि ताजमहल को दिया जाता है स्पा, जानें कैसे? मथुरा पहुंची दिशा पाटनी, हाथियों के लिए काटे तरबूज, कही दिल छू लेने वाली बात स्वरा भास्कर ने तस्वीर से दी प्रेगनेंसी की गुड न्यूज, बताया कब होगी डिलीवरी जब मालती ने शर्ट पहन शेयर की फोटो, भाई दीपक चाहर ने यूं की टांग खिंचाई खास किस्म की लकड़ी से बनाए जा रहे राम मंदिर के दरवाजे, सैकड़ों साल तक नहीं पड़ेगा फर्क! कैफ के बेटे से धोनी ने कही ऐसी बात कि खुश हो गया बच्चा, जानें कहां मिले ये दोनों परिवार मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का स्विमिंग पूल वाला वीडियो आया सामने कौन है ये मिस्ट्रीमैन जिसको नवाजुद्दीन की वाइफ कर रहीं ‘डेट’? सामने आई ये बात यूपी के इन 16 जिलों में जल्द खुलने वाले हैं सैनिक स्कूल UP के स्टार रिंकू सिंह के सिक्स पैक एब्स देख हीरो भी शरमा जाएं, मालदीव की तस्वीरें आईं सामने ऑस्ट्रेलिया की सारा स्टोरी ने हिंदी में दी CM योगी को जन्मदिन की बधाई, जानिए कौन हैं ये टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में यूपी के ये 2 विश्वविद्यालय शामिल, जानें IPL फाइनल जीत पत्नी संग इस देश में छुट्टी मनाने पहुंचे दीपक चाहर, देखें Photos यूपी के IPL प्लेयर यश दयाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की विवादित पोस्ट फिर मांगी माफी NIRF-2023 की रैंकिंग्स में IIT कानपुर का जलवा, इंजीनियरिंग कैटेगरी में मिला यह स्थान मात्र इतने पैसों में हो जाती है IIT-BHU में बीटेक, फिर लगता है लाखों का पैकेज! जन्मदिन की बधाई देते हुए PM मोदी ने कही ये खास बात, CM योगी ने दिया ये जवाब