आगरा: तमिलनाडु से ताजमहल घूमने आए पर्यटक की यात्रा बंदरों ने की फीकी! पीठ पर काटा
Agra News: आगरा के विश्वप्रसिद्ध ताजमहल देखने आए तमिलनाडु के पर्यटक शाहीन रशीद के ताज दौरे को बंदरों ने बेकार कर दिया है. दरअसल, हुआ…
ADVERTISEMENT

Agra News: आगरा के विश्वप्रसिद्ध ताजमहल देखने आए तमिलनाडु के पर्यटक शाहीन रशीद के ताज दौरे को बंदरों ने बेकार कर दिया है. दरअसल, हुआ यूं कि शाहीन रशीद ताजमहल के सेंट्रल टैंक के पास घूम रहे थे. अचानक बंदरों के झुंड ने पर्यटक शाहीन रशीद को घेर लिया और इस दौरान एक बंदर ने शाहीन रशीद की पीठ पर काट लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर बंदरों को भगाया. इसके बाद शाहीन रशीद को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया.









