क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने GF मन्नू संग क्यों खाया जहर? काश...

संदीप सैनी

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के बुच्चा बस्ती गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 9 फरवरी को प्रेम प्रसंग के चलते 25 वर्षीय रजत नामक युवक और 21 वर्षीय मन्नू कश्यप नामक युवती ने ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इलाज के दौरान मन्नू की मौत हो गई, जबकि रजत का अभी भी रुड़की के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ADVERTISEMENT

Muzzafarnagar News
Muzzafarnagar News
social share
google news

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के बुच्चा बस्ती गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 9 फरवरी को प्रेम प्रसंग के चलते 25 वर्षीय रजत नामक युवक और 21 वर्षीय मन्नू कश्यप नामक युवती ने ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इलाज के दौरान मन्नू की मौत हो गई, जबकि रजत का अभी भी रुड़की के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, रजत और मन्नू अलग-अलग बिरादरी से थे और उनके परिवार इस रिश्ते से सहमत नहीं थे. इसी कारण युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. इस फैसले से आहत होकर दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया. 

क्रिकेटर ऋषभ पंत को बचाने वालों में थे रजत

इस मामले में एक और दिलचस्प पहलू जुड़ा हुआ है. दिसंबर 2022 में जब मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत हरिद्वार के गुरुकुल नारसन में सड़क हादसे का शिकार हुए थे, तब रजत और उसके गांव के एक अन्य युवक निशु ने उनकी जान बचाई थी. दोनों ने जलती हुई कार से ऋषभ पंत को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया था. इस बहादुरी के लिए ऋषभ पंत ने उन्हें स्कूटी उपहार में दी थी.

पुलिस जांच में जुटी

इस घटना पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है. युवती के परिजनों ने अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है, लेकिन जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, "तीन दिन पहले थाना क्षेत्र पुरकाजी के गांव बुच्चा बस्ती के एक युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था, क्योंकि उनके घरवाले इस रिश्ते से सहमत नहीं थे. घटना की सूचना मिलने पर दोनों को तुरंत उत्तराखंड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान युवती की मृत्यु हो गई. फिलहाल युवक का इलाज जारी है. इस मामले में युवती के परिवार ने अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई के लिए तहरीर नहीं दी है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी." 

 

 

उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना का मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत से कोई सीधा संबंध नहीं है, लेकिन गांव वालों ने बताया कि दुर्घटना के समय रजत और निशु ने उनकी जान बचाई थी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया था. फिलहाल पुलिस इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और जैसे ही नए तथ्य सामने आएंगे, वैधानिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

    follow whatsapp