लेटेस्ट न्यूज़

झांसी में जीजा को बचाने के लिए नदी में कूद गया साला... पति-भाई को डूबता देख चिल्लाती रही आफरीन, उसने ये सब बताया

उत्तर प्रदेश के झांसी में मंगलवार को परिवार के साथ घूमने गए जीजा और साले बेतवा नदी में डूब गए. दोनों को बचाने के लिए पत्नी आफरीन चीखती-चिल्लाती रही लेकिन वह उन्हें नहीं बचा सकी.

ADVERTISEMENT

Jhansi News
Jhansi News
social share
google news

उत्तर प्रदेश के झांसी में मंगलवार को परिवार के साथ घूमने गए जीजा और साले बेतवा नदी में डूब गए. दोनों को बचाने के लिए पत्नी आफरीन चीखती-चिल्लाती रही लेकिन वह उन्हें नहीं बचा सकी. सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई. पत्नी ने बताया कि वह अपने पति आरिफ को नदी की गहराई में जाने से मना कर रही थी. लेकिन आरिफ ने उसकी बात नहीं सुनी और फिर पानी में डूबने लगा. जीजा को डूबता देख आफरीन का भाई गोलू उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया जिससे वह भी डूब गया. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है.

पत्नी के साथ नदी के पास घूमने गया था आरिफ

झांसी जिले के मोंठ थानान्तर्गत मदरगंज में रहने वाली आफरीन की शादी कानपुर के नवींगंज में रहने वाले आरिफ के साथ हुई थी. रविवार को आफरीन अपने पति आरिफ के साथ मायके आई हुई थी. पत्नी आफरीन ने बताया कि आज सुबह पति और भाई उसे घूमाने के लिए जिद कर रहे थे. उनकी जिद मानकर आफरीन अपने पति और परिवार के कुछ लोगों के साथ बेतवा नदी के खिरिया घाट पर घूमने चली गई.

आफरीन ने बताया कि इस बीच उसके पति आरिफ सामने नदी में नहाने चले गए. नहाते समय वह नदी की गहराई में जाने लगे जिस पर उसने उन्हें दूर जाने से मना किया. लेकिन वह नहीं मानें और देखते ही देखते नदी की गहराई में डूबने लगे. पति को डूबता देख आफरीन ने शोर मचाया तो उसका 20 साल का भाई गोलू उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गया. लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह भी नदी में डूब गया. आफरीन पति और भाई को बचाने के लिए चीखती-चिल्लाती रही लेकिन उन्हें बचा नहीं पाई.

यह भी पढ़ें...

अफरीन ने रोते हुए बताया कि नदी में डूबने वाले उसके पति और भाई हैं. पति का नाम आरिफ और भाई का नाम गोलू है. आफरीन ने बताया कि पहले आरिफ गए तैरने के लिए. हमने उन्हें दो बार पकड़ा और जाने से मना करते हुए कहा कि डर लग रहा है. इसके बाबजूद वह आगे तक चले गए और फिर देखते ही देखते डूबने लगे. यह देख भाई गोलू उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गया. दोनों एक साथ नदी में नीचे डूबते चले गए. यहां हम और हमारी बहन आए हुए थे. दोनों कहीं घूमने जाने की जिद कर रहे थे इसलिए हम नदी के पास घूमने गए थे. हम लोग नवीपुर कानपुर के रहने वाले हैं और परसो यहां आए थे. हमारा घर मदारगंज में है.

अभी भी चल रहा रेस्क्यू

मोंठ एसडीएम अविनीश तिवारी ने बताया कि 'यहां पर मोंठ में रहने वाले कुछ लोग परिवार के साथ घूमने आए थे. आस-पास पूछने पर पता चला है कि पैर फिसलने के कारण एक व्यक्ति नदी में चला गया और उसे बचाने के लिए दूसरा भी चला गया. दोनों नदी में बह गए हैं. मौके पर टीम मौजूद है और एसडीआरएफ को बुला लिया गया है. लगातार रेस्क्यू जारी है. प्रथम दुष्टता पता चला है कि दोनों जीजा साले थे.

ये भी पढ़ें: सुलगते नेपाल को पार कर यूपी में दुल्हन लेने आ गए शाहनवाज, बोले- पैदल चलकर बॉर्डर पार किया

    follow whatsapp