10 करोड़ है ‘घोलू’ भैंसे की कीमत, इसके दादा भी थे ‘चैंपियन’, खाने का खर्चा है ₹4 लाख
Muzaffarnagar News: अभी तक आपने करोड़ों की गाड़ियों, करोड़ों के आलीशान बंगलों के बारे में अक्सर सुना होगा. सभी का सपना होता है कि वह…
ADVERTISEMENT

10 करोड़ है 'गोलू' भैंस की कीमत, इसके दादा भी थे 'चैंपियन', खाने का खर्चा है ₹4 लाख
Muzaffarnagar News: अभी तक आपने करोड़ों की गाड़ियों, करोड़ों के आलीशान बंगलों के बारे में अक्सर सुना होगा. सभी का सपना होता है कि वह इन गाड़ियों में बैठे और वह आलीशान बंगलों में रहे. मगर आम आदमी के यह सपने, सपने ही बनकर रह जाते हैं. मगर आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जिसे सुन आप हैरत में पड़ जाएंगे. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक भैंसा की कीमत 10 करोड़ रुपये तक लग चुकी है.









