मुरादाबाद के धीरज और यशपाल ने दिहाड़ी मजदूर के साथ जो शर्मनाक हरकत की, उसे जान रूह कांप जाएगी
मुरादाबाद में मजदूरी मांगने पर एक 22 वर्षीय युवक को झूले से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. हमलावरों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ADVERTISEMENT

Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है जहां केवल मजदूरी के पैसे मांगने पर एक 22 वर्षीय युवक को झूले से बांधकर बुरी तरह पीटा गया. युवक दर्द से तड़पता रहा और रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन हमलावरों ने कोई दया नहीं दिखाई. बता दें कि आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज की संवेदनहीनता को भी उजागर करती है.
मजदूरी मांगने पर हुई दरिंदगी
बता दें कि थाना मूंढापांडे क्षेत्र के रहने वाले संजू ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे अपनी मेहनताना राशि लेने दलपतपुर स्थित हवाई अड्डा रेस्टोरेंट पहुंचा था. वहीं पर मौजूद यशपाल और धीरज दोनों ने संजू को पकड़ लिया और उसे रेस्टोरेंट के पास पार्क में लगे झूले से बांध दिया. इसके बाद लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. बता दें कि यशपाल और धीरज दोनों है मूंढापांडे के निवासी हैं.
गला दबाकर हत्या की हुई कोशिश
संजू ने यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान गला दबाकर उसकी जान लेने की कोशिश भी की गई. हमलावरों ने गालियां दीं, अश्लील हरकतें कीं और रहम की सभी अपीलों को नजरअंदाज कर दिया. पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने खुद ही पूरी घटना का मोबाइल वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने दोनों आरोपीयों को किया गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना मूंढापांडे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर यशपाल और धीरज के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
आरोपी और पीड़ित की पृष्ठभूमि
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी रेस्टोरेंट में झूला चलाने का काम करते हैं जबकि पीड़ित संजू दिहाड़ी मजदूर है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विवाद की जड़ मजदूरी का भुगतान है, लेकिन जिस तरह से मामला सामने आया है वह सीधी आपराधिक और अमानवीय हरकत है.
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामगंगा ने बहा दिया पुल, गांव और शहर में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों से की जा रही ये अपील