7 जाट रेजिमेंट के साथ मिल देश के दुश्मनों से लोहा ले रहे थे मेरठ के अग्निवीर ललित सिंह, लैंड माइंस ब्लास्ट में हुए शहीद

उस्मान चौधरी

मेरठ के अग्निवीर ललित सिंह जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में लैंड माइंस ब्लास्ट में शहीद हो गए. 7 जाट रेजिमेंट के जवान ललित की शहादत से घर, गांव में मातम. जानें पूरी खबर.

ADVERTISEMENT

Lalit Singh Meerut
Lalit Singh Meerut
social share
google news

देश की सेवा में अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले मेरठ के एक और लाल ने शहादत दी है. जानी थाना क्षेत्र के पस्तरा गांव के रहने वाले अग्निवीर ललित सिंह जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. उनकी शहादत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे घर और इलाके में मातम पसर गया. महज 20 साल के ललित 7 जाट रेजिमेंट में ड्यूटी के दौरान एक लैंड माइंस ब्लास्ट में अपनी जान गंवा बैठे. ललित की शहादत के बाद उनके पैतृक घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.  

क्या हुआ था उस दिन?

ललित सिंह की शहादत शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई. वह 7 जाट रेजिमेंट के साथ 'एरिया डोमिनेशन पेट्रोल' पर थे, तभी अचानक एक लैंड माइंस में ब्लास्ट हो गया.इस दर्दनाक हादसे में ललित सिंह के साथ दो अन्य जवान भी घायल हुए हैं.

शनिवार को जम्मू के सतवारी सैन्य स्टेशन पर एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. इसमें व्हाइट नाइट कॉर्प्स के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल शैलेन्द्र सिंह, एसपी सिटी साउथ अजय शर्मा सहित कई सैन्य व प्रशासनिक अधिकारियों ने ललित को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर मेरठ स्थित उनके पैतृक गांव भेज दिया गया.

डेढ़ साल पहले ही हुए थे अग्निवीर, देश के लिए कुछ बड़ा करने का था सपना

मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के पस्तरा गांव निवासी ललित सिंह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. करीब डेढ़ साल पहले वह अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. पिछले छह महीने से उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर में थी. उनके गांव लौटने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वे तिरंगे में लिपटे हुए वापस आए. ललित के पिता राजपाल सिंह गहरे दुख में हैं. ललित के दोस्त विक्रांत ने बताया कि वह शुरू से ही देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत था और अक्सर कहता था कि “देश के लिए कुछ बड़ा करना है.” गांव के लोग ललित को एक अनुशासित और मेहनती जवान के रूप में याद कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: मेरठ की मुस्लिम लड़की सानिया ने हिंदू लड़के सुरेश से कर ली शादी फिर ये वीडियो रिलीज कर दिया

ललित सिंह ने कम उम्र में ही देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है और उनकी शहादत हमेशा याद रखी जाएगी. यूपी Tak भी ललित की शहादत को सलाम करता है. 

    follow whatsapp