लेटेस्ट न्यूज़

7 जाट रेजिमेंट के साथ मिल देश के दुश्मनों से लोहा ले रहे थे मेरठ के अग्निवीर ललित सिंह, लैंड माइंस ब्लास्ट में हुए शहीद

उस्मान चौधरी

मेरठ के अग्निवीर ललित सिंह जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में लैंड माइंस ब्लास्ट में शहीद हो गए. 7 जाट रेजिमेंट के जवान ललित की शहादत से घर, गांव में मातम. जानें पूरी खबर.

ADVERTISEMENT

Lalit Singh Meerut
Lalit Singh Meerut
social share

देश की सेवा में अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले मेरठ के एक और लाल ने शहादत दी है. जानी थाना क्षेत्र के पस्तरा गांव के रहने वाले अग्निवीर ललित सिंह जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. उनकी शहादत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे घर और इलाके में मातम पसर गया. महज 20 साल के ललित 7 जाट रेजिमेंट में ड्यूटी के दौरान एक लैंड माइंस ब्लास्ट में अपनी जान गंवा बैठे. ललित की शहादत के बाद उनके पैतृक घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें...