मथुरा: बरसाना में राधा रानी मंदिर की सीढ़ियों पर शख्स पका रहा था कुछ ऐसा, भड़के लोग और हुआ हंगामा
Mathura: बरसाना में स्थित राधा रानी मंदिर की सीढ़ियों पर साधु के वस्त्र पहना एक शख्स मांस पका रहा था. तभी वहां से गुजर से श्रद्धालुओं ने उसे देख लिया. इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ. जानिए पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Mathura
UP News: ब्रजभूमि और राधा रानी के जन्म स्थान के तौर पर विश्वभर में प्रसिद्ध बरसाना से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां बरसाना के प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर की सीढ़ियों पर ही मांस पकाने का आरोप लगाया गया है. ये पूरा मामला बीते गुरुवार देर रात सामने आया. आरोप लगा कि राधा-रानी मंदिर की सीढ़ियों पर एक शख्स मांस पका रहा था. जिस शख्स पर मांस पकाने का आरोप लगा, उसने साधु का भेष पहन रखा था.









