मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह के दो वादों में अगली सुनवाई 7 और 16 जुलाई को
मथुरा जिले (Mathura News) की एक अदालत ने मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह प्रकरण (Shri Krishna Janmabhoomi-Idgah) के दो वादों की सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई…
ADVERTISEMENT
मथुरा जिले (Mathura News) की एक अदालत ने मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह प्रकरण (Shri Krishna Janmabhoomi-Idgah) के दो वादों की सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई के लिए 7 और 16 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है.
अदालत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह प्रकरण के दो वादों में मंगलवार को सुनवाई की गई. पक्ष व विपक्ष के तर्कों को सुनने के बाद अदालत ने राजेंद्र माहेश्वरी एवं महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट की याचिका पर सात जुलाई व नारायणी सेना के अध्यक्ष मनीष यादव के मामले में अगली सुनवाई 16 जुलाई को तय की है.
अधिवक्ता राजेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि मंगलवार को सुनवाई हुई और हमारी ओर से अदालत से मांग की गई कि अदालत ईदगाह का जल्द से जल्द सर्वे कराए लेकिन प्रतिपक्षी अधिवक्ताओं ने नागरिक प्रक्रिया संहिता की धारा सात नियम 11 का हवाला देते हुए पहले इस बात पर फैसला कराना चाहा कि यह मामला सुना जाने योग्य है भी या नहीं.
दूसरे याचिकाकर्ता मनीष यादव की भी कमोबेश यही मांग थी. इसलिए अदालत ने प्रतिवादी की आपत्ति पर सुनवाई के लिए महेंद्र प्रताप के मामले में सात व मनीष यादव के मामले में 16 जुलाई की तारीख तय कर दी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
अयोध्या, काशी, मथुरा की सुरक्षा के लिए स्पेशल फोर्स के गठन पर मंथन, भेजा गया प्रस्ताव
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT