वो कहते हैं न कि समय का कुछ नहीं पता. जब मौत आनी होती है तो कहीं भी आ सकती है. ऐसा ही एक पीड़ादायक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से. लखनऊ के थाना वजीरगंज के नबी उल्लाह रोड पर सहर अस्पताल के सामने कार चला रहे एक शख्स की अचानक मौत हो गई. ऐसा कहा जा रहा है कि ड्राइविंग सीट पर शख्स की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है.
खबर है कि मौत से पहले शख्स ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे लगाई थी. वहीं, अन्य वाहन चालकों द्वारा लगातार हॉर्न बजाने के बाद जब गाड़ी में कोई हलचल नहीं हुई तो वे कार के पास पहुंचे, जहां उन्होंने ड्राइविंग सीट पर शख्स को मृत पाया. इसके बाद इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजन को दी. इसके बाद परिजन के कहने पर पुलिस मृतक को बलरामपुर अस्पताल ले गई.