लखनऊ में लिव इन पार्टनर रिया को ऋषभ ने क्यों मार दी गोली? अब असली कहानी खुलकर सामने आई

संतोष शर्मा

Lucknow News: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के पैराडाइस क्रिस्टल अपार्टमेंट के सी ब्लॉक स्थित फ्लैट नंबर-203 में रहने वाली रिया गुप्ता नामक…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Lucknow News: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के पैराडाइस क्रिस्टल अपार्टमेंट के सी ब्लॉक स्थित फ्लैट नंबर-203 में रहने वाली रिया गुप्ता नामक युवती की गुरुवार देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गई. आरोप है कि रिया की हत्या उसी के दोस्त हत् दोस्त ऋषभ सिंह ने की है. खबर के अनुसार, रिया की ऋषभ से मुलाकात एक क्लब में पार्टी के दौरान हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई और उसके बाद बीते नवंबर महीने से दोनों लिव-इन में साथ रह रहे थे. वहीं, गुरुवार देर रात कथित तौर पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और ऋषभ ने रिया की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी.

रिया ने ऋषभ से क्या छिपाया था?

फिलहाल पुलिस ने आरोपी ऋषभ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. शुरुआती पड़ताल के बाद पता चला है कि रिया तलाकशुदा थी. उसकी एक बेटी भी ,है जो उसके मां-बाप के साथ लखनऊ के ही कैंट इलाके में रहती है. ऋषभ ने पूछताछ के दौरान कहा कि रिया ने उससे तलाकशुदा होना और एक बेटी होने की बात छिपाई और वह लगातार उससे शादी करने का दबाव बना रही थी. इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और जिसके बाद उसने गोली मार दी.

सिक्योरिटी गार्ड ने बताई ये बड़ी बात

अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड कृष्णकांत सिंह का कहना है कि फ्लैट में रिया गुप्ता ही रहती थी. मगर करीब 25 दिन पहले उसने दोनों के बीच उसे सड़क पर झगड़ा होते हुए देखा था. सिक्योरिटी गार्ड ने ऋषभ की फोटो देखकर कहा कि यही लड़का था जिससे रिया का 25 दिन पहले झगड़ा हो रहा था.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp