रात में घर की छत पर खड़ीं लखनऊ की सारिका श्रीवास्तव के साथ क्या हुआ था? पुलिस ने कई छात्र दबोचे तो ये पता चला
Lucknow Crime News: लखनऊ की सारिका श्रीवास्तव के साथ बीते शनिवार को जो हुआ, उसने सभी को सकते में डाल दिया. लखनऊ की कानून व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े होने लगे. अब पुलिस ने इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT

Lucknow Crime News: बीते शनिवार को लखनऊ में सारिका श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोप था कि सारिका अपने घर की छत पर थी. सामने छात्रों के 2 गुट आपस में भिड़ रहे थे और मारपीट-फायरिंग भी हो रही थी. सारिका ने छात्रों को रोकने की कोशिश की और पुलिस बुलाने की धमकी दी. इस दौरान छात्रों ने सारिका श्रीवास्तव की ही गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब सारिका खाना खाने के बाद रात करीब 11.30 बजे के बाद घर की छत पर टहल रही थीं. तभी घर के सामने स्थित हॉस्टर में छात्रों के 2 गुट भिड़ गए. इस दौरान छत पर खड़ी सारिका ने उन्हें जाने के लिए कहा और पुलिस की धमकी दी. तभी छात्रों ने सारिका को ही गोली मार दी. बता दें कि इस घटना से लखनऊ में हड़कंप मच गया था और कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे. अब पुलिस ने आरोपी छात्रों को पकड़ लिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी छात्र
लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र के सेवा अस्पताल के पीछे हुए गोलीकांड में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी पुनीत मिश्रा, कार्तिकेय दीक्षित, अमन गुप्ता, संदीप सिंह चौहान और मोहित मिश्रा शामिल हैं. पुलिस ने मुख्य आरोपी पुनीत मिश्रा के पास से घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें...
जांच में सामने आया है कि छात्रों के बीच हॉस्टल में वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. उसी दौरान सामने स्थित घर की छत पर खड़ी सारिका श्रीवास्तव ने छात्रों की मारपीट का विरोध किया था और पुलिस की धमकी दी थी. इसी बात पर आरोपियों को गुस्सा आ गया था और गुस्से में आकर छात्रों ने सारिका को ही गोली मार दी थी.
मामले को लेकर डीसीपी ने दिए थे आदेश
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया था. DCP उत्तरी ने मामले का संज्ञान लिया था और फौरन ADCP, ACP, BKT, STF और ATS की टीम के साथ सैरपुर थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे. अब पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.
पुलिस ने बताया कि मामले में 1 आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.