लखनऊ में स्कूलों का टाइम बदला, मौसम की वजह से प्रशासन ने उठाया ये कदम

संतोष शर्मा

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में लोगों को मौसम के बदलते रुख का सामना करना पड़ रहा है. मानूसन सक्रिय…

ADVERTISEMENT

school1.jpg
school1.jpg
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में लोगों को मौसम के बदलते रुख का सामना करना पड़ रहा है. मानूसन सक्रिय होने की वजह से उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है. कही-कहीं मौसम साफ होने के चलते गर्मी और उमस भी हो रही है. इसी क्रम में लखनऊ में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश जारी कर दिया गया है. राजधानी लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में साढ़े 12 बजे तक बच्चों की पढ़ाई होने का नया आदेश जारी कर दिया गया है.

लखनऊ में स्कूलों का टाइम बदला

राजधानी लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने ये आदेश जारी किया है. जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद राजधानी लखनऊ में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक पठन-पाठन होगा. वहीं, बच्चों के अवकाश के बाद सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय में डेढ़ बजे तक रुककर विद्यालय से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करना होगा. डीएम लखनऊ का यह आदेश 26 जुलाई यानी कल से सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा.

बढ़ती गर्मी को देखकर प्रशासन ने उठाया ये कदम

अपने आदेश में जिलाधिकारी ने लिखा है कि लखनऊ में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए क्लास एक से लेकर आठवीं तक के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त और दूसरे बोर्ड के स्कूलों की टाइमिंग सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक रहेगी. डीएम ऑफिस से स्पष्ट किया गया है कि इस आदेश का पालन कड़ाई से किया जाना है.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp