लेटेस्ट न्यूज़

जो खो चुके थे याददाश्त उन्हें अपनों से मिला रहा KGMU! गजब के इस काम की पूरी कहानी जानिए

सत्यम मिश्रा

KGMU की ऐसी ही एक पहल है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. भीषण हादसों के दौरान ऐसे लावारिस मिले लोग, जो चोट की वजह से अपनी याददाश्त और पहचान खो देते हैं उन्हें उनके घर तक भी पहुंचाता है केजीएमयू.

ADVERTISEMENT

KGMU story
KGMU story
social share

KGMU news: लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी सिर्फ बेहतर इलाजों के लिए ही मशहूर नहीं है बल्कि मानवीय पहल भी इसकी एक बड़ी खासियत हैं. KGMU की ऐसी ही एक पहल है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. भीषण हादसों के दौरान ऐसे लावारिस मिले लोग, जो चोट की वजह से अपनी याददाश्त और पहचान खो देते हैं उन्हें उनके घर तक भी पहुंचाता है केजीएमयू. यह काम करता है केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर का न्यूरो विभाग. यहां आए ऐसे सैकड़ों मरीजों का न्यूरोसर्जरी विभाग ने मुफ़्त में न सिर्फ इलाज किया है बल्कि उन्हें उनके घर तक भी पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें...