लेटेस्ट न्यूज़

उन्नाव से बारात लेकर लखनऊ काजल से शादी करने आ गया सोनू, रातभर दुल्हन और ससुराल को खोजता रहा

आशीष श्रीवास्तव

UP News: उन्नाव से बारात लेकर लखनऊ आया एक दूल्हा और उसके साथ आए बाराती पूरी रात दुल्हन और होने वाली ससुराल को खोजते रहे. मगर उन्हें ना दुल्हन मिली और ना ही अपनी होने वाली ससुराल.

ADVERTISEMENT

Lucknow
Lucknow
social share

UP News: उन्नाव से बारात लेकर लखनऊ आया एक दूल्हा और उसके साथ आए बाराती पूरी रात दुल्हन और होने वाली ससुराल को खोजते रहे. मगर उन्हें ना दुल्हन मिली और ना ही अपनी होने वाली ससुराल. इसके बाद दूल्हे ने पुलिस से मदद ली. पुलिस ने भी दुल्हन और ससुराल के बारे में पता लगाने की काफी कोशिश की. मगर पुलिस को भी दुल्हन और ससुराल वालों के बारे में कुछ पता नहीं चला.

यह भी पढ़ें...