नए विधानभवन की चर्चा के बीच लखनऊ के दारुल शफा में हुई सॉइल टेस्टिंग, जानें क्यों होती है ये?
Lucknow News: संसद भवन की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी नया विधानसभा भवन बनाया जाएगा. ऐसी खबर है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: संसद भवन की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी नया विधानसभा भवन बनाया जाएगा. ऐसी खबर है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को नए विधानभवन की आधारशिला रखी जा सकती है. चर्चा है कि विधानसभा की नई बिल्डिंग लखनऊ के दारुल शफा इलाके में बनाई जा सकती है. इस चर्चा के बीच गुजरात की KBM Engineering Research Laboratory नामक प्राइवेट कंपनी बुधवार को सॉइल टेस्टिंग और सैंपलिंग के लिए दारुल शफा पहुंची.
KBM Engineering Research Laboratory के सुपरवाइजर ने यूपी तक को बताया कि ‘यूपी सरकार द्वारा कंपनी को यहां और विधानसभा में किसी बड़ी बिल्डिंग के बनने को लेकर सॉइल सैंपलिंग करने के लिए बोला गया है. यहां से लिए गए सैंपल गुजरात जाएंगे, जिसके बाद कंपनी सरकार को पूरी रिपोर्ट भेजेगी.’
उन्होंने कहा कि ‘सॉइल सेंपलिंग से यह पता चलता है कि यहां कोई बड़ी इमारत बन सकती है या नहीं. फिलहाल यहां का सॉइल सेंपलिंग देखने के बाद यहां बड़ी इमारत बन सकती है. यूपी सरकार ने इस वर्ष के बजट में नए विधानभवन के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये की टोकन राशि की स्वीकृति की है.
2027 से पहले हो सकता है निर्माण पूरा!
आपको बता दें कि दिल्ली में संसद भवन की तर्ज पर यूपी में भी नए विधानभवन बनाने का फैसला किया गया है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का लक्ष्य है कि 18वीं विधानसभा के कम से कम एक सत्र का आयोजन नए भवन में हो. भविष्य में होने वाले परिसीमन को देखते हुए तो यह भवन काफी छोटा साबित होगा. ऐसे में कोशिश है कि साल 2027 से पहले इसका निर्माण पूरा कर लिया जाए. गौरतलब है कि मौजूदा भवन का उद्घाटन साल 1928 में किया गया था. विधानसभा की नई बिल्डिंग बनने में करीब तीन हजार करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT