नई संसद के बाद अब यूपी में नए विधानभवन की तैयारी, 3000 करोड़ की लागत से बनेगा, जानें पूरी तैयारी
UP News: भारत के लोगों ने नए संसद भवन के दीदार कर लिए हैं. 19 सितंबर, 2023 को नए संसद भवन में कार्यवाही भी शुरू…
ADVERTISEMENT

UP News: भारत के लोगों ने नए संसद भवन के दीदार कर लिए हैं. 19 सितंबर, 2023 को नए संसद भवन में कार्यवाही भी शुरू हो गई. वहीं, अब संसद भवन की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी नया विधानसभा भवन बनाया जाएगा. ऐसी खबर है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को नए विधानभवन की आधारशिला रखी जा सकती है. दारुलशफा और आसपास के क्षेत्र को मिलाकर नए भवन का निर्माण होगा, जिस पर करीब तीन हजार करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है.
2027 से पहले हो सकता है निर्माण पूरा!
आपको बता दें कि दिल्ली में संसद भवन की तर्ज पर यूपी में भी नए विधानभवन बनाने का फैसला किया गया है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का लक्ष्य है कि 18वीं विधानसभा के कम से कम एक सत्र का आयोजन नए भवन में हो. भविष्य में होने वाले परिसीमन को देखते हुए तो यह भवन काफी छोटा साबित होगा. ऐसे में कोशिश है कि साल 2027 से पहले इसका निर्माण पूरा कर लिया जाए. गौरतलब है कि मौजूदा भवन का उद्घाटन साल 1928 में किया गया था.